Youtube चैनल को बनाने के लिए 12 बेस्ट टिप्स जिससे आपके चैनल पर व्यूज तो आएंगे ही आपका सब्सक्राइबर भी बढ़ जाएगा
आज के समय में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है, और इंटरनेट पर बहुत से लोग काम कर करके पैसा कमाते हैं क्योंकि बहुत सी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल आज के समय में लोगों ने बनाए हैं और उसके ऊपर लाखों रुपए कमा रहे हैं, क्योंकि इंटरनेट का लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ।इंटरनेट पर एक जगह पर बैठकर बहुत सी जानकारी पा सकते हैं , उसे लाइव भी देख सकते हैं और डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। तो आज हम आपको कुछ इस तरह की चीजों के बारे में बताएंगे और और उन चीजों का इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जैसे कई लोग ब्लॉगर या वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट बनाते हैं और उन पर काम करके पैसा कमाते हैं और कई लोग यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो डालकर पैसा कमाते हैं.
किसी का किसी चीज में ज्यादा इंटरेस्ट होता है किसी का किसी चीज में। यदि आप हमारी इस पोस्ट को देख कर उन चीजों का इस्तेमाल करना चाहो तो कर सकते हैं और इससे आपको बहुत ही जल्दी कमाई होनी शुरू हो जाएगी और आप की इमेज भी बढ़ेगी . वैसे तो लोग आज के समय में बहुत ही ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोग सिर्फ अपने काम के लिए ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग बस बेकार के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। वह अपना इंटरनेट बेकार में इसलिए खत्म करते हैं क्योंकि उनके पास कुछ काम नहीं है करने के लिए वे सिर्फ Facebook WhatsApp या और किसी अन्य सॉन्ग सुनने
के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन अगर हम उस इंटरनेट का अगर थोड़ा सोच समझकर इस्तेमाल करें तो हम उसी इंटरनेट के कारण पैसे भी कमा सकते हैं। जैसे हम आज आपको बताएंगे कि आप इंटरनेट के ऊपर अगर यूट्यूब चैनल बना लेते हैं, (Youtube Account Banane Ka Tarika) तो उससे किस तरह कमाई कर सकते हैं और जल्दी से जल्दी अपना यूट्यूब चैनल कैसे बढ़ा सकते हैं. अगर आप इंटरनेट के ऊपर अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हैं और उसके ऊपर अच्छे अच्छे वीडियो या स्टोरी या कुछ भी चीज उसके ऊपर डालते हो तो आप उस से कमाई भी कर सकते हैं। लेकिन कई लोग यूट्यूब चैनल तो बना लेते हैं लेकिन वे कमाई नहीं कर पाते क्योंकि या तो उनकी वीडियो पर विजिटर नहीं आते हैं या वह अपने वीडियो एक बार डालने के बाद दोबारा डालते नहीं है।
क्योंकि उनका चैनल आगे ग्रोथ नहीं करता. इसके कारण यह काम नहीं करते। लेकिन हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे रोचक तरीके और जानकारी बताएंगे जिससे कि आपके चैनल को आगे बढ़ाने में बहुत सहायता मिलेगी और आपका एक बहुत ही अच्छा और बढ़िया चैनल बन जाएगा और आप उसे एक बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। और इस के साथ-साथ आपकी इमेज भी बढ़ेगी और आपका चैनल भी आगे बढ़ता रहेगा। इंटरनेट एक ऐसी चीज है जब इसके ऊपर एक बार चीज डाल दी जाए तो जैसे जैसे आगे बढ़ेगी ऐसी हमारी कमाई बढती जाती है। तो YouTube के ऊपर आप अपने वीडियो अपने चैनल को कैसे आगे बढ़ाए उसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। आप इस जानकारी को ध्यान से पढ़िए हम इसके अंदर आप को 12 ऐसे तरीक़े बताएंगे जो कि आपके चैनल को आगे बढ़ाने आपकी सहायता करेगी. तो नीचे देखिए। मैं आपको बता दूं कि अगर आप किसी अच्छी चीज़ की वीडियो को नहीं डालते हैं तो शायद आपकी यूट्यूब चैनल पर या सब्सक्राइबर नहीं होंगे क्योंकि आज के समय में बहुत ही अच्छी वीडियो बनाना जरुरी है। और वह भी अच्छी क्वालिटी के साथ। तो सबसे पहले मैं आपको यहां पर बताता हूं 12 ऐसे तरीके जो कि आप इस्तेमाल करके अपने चैनल सब्सक्राइबर के साथ साथ आप views भी ला सकते हैं। और आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
12 Topics & Ideas To Start A New YouTube Channel In Hindi 2019.
1. COMEDY VIDEOS
आज के समय में कॉमेडी वीडियो बहुत ही ज्यादा चलते हैं और आप देख भी सकते हैं YouTube के ऊपर आपको बहुत से कॉमेडी वीडियो मिल जाएंगे। तो आप कॉमेडी वीडियो का चैनल बना सकते हैं क्योंकि कॉमेडी वीडियो आज के समय में बहुत ही पॉपुलर वीडियो माने जाते हैं। और यह वीडियो बहुत ही छोटे भी होते हैं 5 या 7 मिनट की ज्यादा से ज्यादा वीडियो होते हैं, और इनको आप मोबाइल से भी बना सकते हैं, यह काम बहुत ही सिंपल है, और ज्यादा अगर आप बच्चों के उपर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं तो और भी ज्यादा अच्छा रहता है। क्योंकि उसके ऊपर आपके बहुत ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर होते हैं तो आप अपने चैनल के लिए कॉमेडी वीडियो भी जरूर बनाएं और इससे आपके चैनल को बहुत फायदा मिलेगा. और लोग आपके वीडियो को ज्यादा देखना पसंद करेंगे , जिससे आपके वीडियो के ऊपर views तो आएंगे ही आपका youtube सब्सक्राइबर भी बढ़ जाएंगे।
2. GAMING VIDEOS
अगर आप गेमिंग वीडियो को Youtube पर डालते हैं तो आपका चैनल बहुत जल्दी ही ग्रोथ करेगा। और बहुत ही जल्दी आपके चैनल पर व्यू आएंगे। और अच्छे-अच्छे सब्सक्राइबर भी होंगे तो इसके लिए आपको सबसे ज्यादा गेमिंग वीडियो डालना बहुत ही जरूरी है। अगर आप YouTube के ऊपर गेम वीडियो सर्च करेंगे तो आपको बहुत ही बढ़िया बढ़िया और पॉपुलर पॉपुलर वीडियो गेमिंग के चैनल दिखाई देंगे और उनके ऊपर बहुत ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर आपको मिलेंगे क्योंकि आज के समय में बहुत ही बढ़िया बढ़िया चैनल गेमिंग वीडियो बनाते हैं और सबसे ज्यादा गेमिंग वीडियो के चैनल ग्रोथ करते हैं.
- YouTube पर तेजी से views और traffic कैसे बढ़ाएं। सबसे आसान और best तरीका।
- Blog के लिए 8 महत्वपूर्ण टिप्स। हर blogger को जानना चाहिए।
3. TECHNICAL VIDEOS
इसका मतलब यह होता है इसका की कोई चीज नहीं है उसको अन बॉक्सिंग करना से टेक न्यूज़ देना यही होता है। आज कल बहुत से लोग हैं जो टेक न्यूज़ देते हैं उनके टेक्निकल चैनल बने हैं आज के समय में YouTube में बहुत से ऐस विडियो मिल जाएंगे। उनके ऊपर आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह वीडियो तैयार किए गए हैं। और उसके इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स होते हैं। उनके ऊपर कोई भी वीडियो बना सकते हैं कोई भी नया गैजेट्स आया हो उसके ऊपर आपको वीडियो बना सकते हैं। किसी भी तरह का कोई भी गैजेट्स हो जैसे मोबाइल ,टीवी, घड़ी इस तरह की गैजेट्स के ऊपर आप वीडियो बना सकते हैं। वीडियो बनाकर आप टेक न्यूज़ दे सकते हैं ऐसे चैनल आज के समय में बहुत आगे बढ़ चुके हैं आप देख भी सकते हैं YouTube के ऊपर बहुत से ऐसे चैनल आपको मिल जाएंगे और के ऊपर आपको बहुत विजिटर और सब्सक्राइबर मिल जाएंगे इसलिए आप टेक न्यूज़ का Video भी बना सकते हैं.आप Tech चैनल में बहुत सारे चीजें पर वीडियो बनाकर दाल सकते हैं। जिससे कि लोगों को कुछ सीखने को मिले। Technical videos में basically सब teaching videos होती है।
4. PRODUCT VIDEOS
प्रोडक्ट वीडियो वे वीडियो होते हैं जैसे कि आप बाजार के अंदर से कुछ भी नया सामान लेकर आते हैं और उसके ऊपर वीडियो बनाते हैं जैसे की कोई नई टी शर्ट, पैंट या कोई मोबाइल बैग या कोई electronic सामान आप जो बाजार से लेकर आते हैं उसके ऊपर वीडियो बना सकते हैं। और लोगों को इसके लिए जानकारी दे सकते हैं। यह भी आपके चैनल के लिए बहुत ही अच्छी वीडियो होते हैं। और इसके ऊपर आपको बहुत व्यू मिलते हैं, क्योंकि आज के समय में कोई बाहर जाकर तो किसी चीज को देखता नहीं है तो अगर आपने वीडियो डाली होगी तो आप के वीडियो जरूर देख सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल तो आज के समय ने सबसे ज्यादा लोग करते ही हैं और वे अगर आप के वीडियो को देख लेते हैं। तो उनको भी फायदा होगा और साथ में आपकी चैनल को भी फायदा होगा.
5. PRANK VIDEOS
यह वीडियो होते तो आप बिल्कुल फनी वीडियो जैसे बहुत ही अच्छे लेकिन यह थोड़े अलग किस्म के वीडियो भी होते हैं। यह मतलब किसी को hurt करना किसी से शरारत करना इस तरह के कुछ वीडियो होते हैं। आपको ऐसे बहुत से वीडियो YouTube के ऊपर मिल जाएंगे। तो आप उन वीडियो को देख सकते हैं, की किस तरह से उन वीडियो को तैयार किया गया है। और आप भी अपने चैनल के ऊपर इस तरह के वीडियो बना कर डाल सकते हैं, इससे आपके चैनल को बहुत ही बढ़ावा मिलेगा और आपके चैनल का फायदा भी होगा और आपको भी फायदा मिलेगा।
6. HOW TO
हाउ टू how to मतलब कैसे आप इसके ऊपर बहुत से वीडियो बना सकते हैं। क्योंकि कैसे किसी चीज के बारे में जानना है यह चीज कैसी है ये सभी आप भी चीज के बारे में बता सकते हैं कि हमने देखो आज एक मोबाइल लिया है यह मोबाइल कैसा है और उसकी फ़ीचर्स बता सकते हैं। जैसे एक आपने कोई नया मोबाइल लिया है तो आप उस की features बता सकते हैं। मतलब किसी चीज के बारे में आप का वीडियो बना सकते हैं। आप उस मोबाइल बारे में जितना अछे से बता सकते हैं। उसके फ़ीचर्स, cameras, ram, ये सब के बारे में आप बता सकते हैं।ये सब बहुत ही पॉपुलर वीडियो होते हैं। और आज के समय में बहुत ज्यादा चलते हैं.
इसे भी पढ़ें :
- YOUTUBE पर विडियो अपलोड कैसे करें , पैसे कमाने के लिए
- फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं पैसे कमाने के लिए
7. EDUCATIONAL NEWS & VIDEOS
एजुकेशन न्यूज़ के बारे में दो आपने जानते ही होंगे एजुकेशन News वे News होती है। जैसे कि मान लो अगर आपको न्यूज़ शिक्षा से संबंधित कुछ जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप जानकारी को अपने वीडियो के अंदर शेयर कर सकते हैं। और अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर डाल सकते हैं। वीडियो बनाकर और शिक्षा से संबंधित लोगों को जानकारी दे सकते हैं। तो आप ऐसी न्यूज़ के बारे में वीडियो बनाएं ताकि उससे लोगों को फायदा हो। इस तरह की वीडियो ना बनाएं जिससे कि लोगों को नुकसान हों और लोग उसको ना देख सके। आप किसी भी बढ़िया न्यूज़ को आप अपने वीडियो के अंदर डाल सकते हैं। इससे आपका कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि आप किसी भी तरह की वीडियो के अंदर अपनी न्यूज़ डाल सकते हैं.
8. BEAUTY TIPS
आप के ब्यूटी टिप्स के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले आपको जानकारी होनी चाहिए अगर आपको किसी भी तरह की ब्यूटी जैसे थे या किसी भी तरह के शरीर के ब्यूटी के बारे में जानकारी है तो आप इस तरह के वीडियो भी बना सकते हैं। और अपने चैनल के ऊपर डाल सकते हैं. आज के समय में ब्यूटी संबंधी हेयर स्टाइल के बहुत ही बढ़िया-बढ़िया वीडियो चैनल के ऊपर आपको मिलते हैं और इनके लिए बहुत ही बढ़िया-बढ़िया चैनल बनाए गए हैं। तो आप उन videos को देखकर भी वीडियो बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए पहले आपको थोड़ी बहुत जानकारी तो होना बहुत ही जरुरी है अगर आपको बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आप इन वीडियो को मत बनाइए.
9. SCIENCE FACTS VIDEOS
विज्ञान के बारे में तो आप जानते हैं लेकिन विज्ञान भी कुछ अलग अलग प्रकार के होते हैं। तो आप इसके अंदर साइंस के वीडियो बना कर डाल सकते हैं। जैसे क्या आपको साइंस के बारे में कुछ जानकारी है। अगर है तो आप उन वीडियो को डाल सकते हैं। और मन लो अगर आप किसी भी तरह के प्रयोग को करना जानते हैं तो उसको बनाकर आप वीडियो डाल सकते हैं और बता सकते है की इस प्रयोग से आप क्या कर सकते हैं। इससे आपकी जानने और आपके youtube चैनल को बहुत बढ़ावा मिलता है.
10. MOTIVATION
Youtube Video Ideas For One Person? अगर आप किसी भी प्रेरणा से संबंधित वीडियो बनाते हैं, जिससे कि लोगों को प्रेरणा मिलती हो और लोगों को गलत काम करने की आदत ना पड़ते हैं। जैसे कि आप किसी भी चीज पर वीडियो बना सकते हैं शराब ,बीड़ी ,सिगरेट, तंबाखू इन तरह की चीजों पर भी आप वीडियो बना सकते हैं। जिससे कि लोगों को फायदा हो ताकि लोगों को इन चीजों के बारे में अगर आप जानकारी देते हैं तो उंहें यह पता चले कि हम अगर आप और हम इस चीज का सेवन करते हैं तो हमें क्या-क्या नुकसान और फायदे होते हैं। इस तरह की कुछ चीजों के बारे में प्रेरणा मिले। और इन प्रेरणा से संबंधित आप किसी भी तरह के वीडियो के अंदर बना सकते हैं। और इससे आपको तो फायदा होगा लेकिन जो लोग देखते हैं इन वीडियो को उनको भी बहुत ही फायदा होगा। और आपके यूट्यूब चैनल को भी बढ़ावा मिलेगा और आपकी इमेज भी बढ़ेगी और आपका यूट्यूब चैनल बहुत ज्यादा तेजी से सब्सक्राइब और आने लगे तो आप प्रेरणा से संबंधित वीडियो जरूर बनाएं और अच्छे और बढ़िया वीडियो बनाते हैं तो आपको निश्चित इनका फायदा मिलेगा.
11. EARNING TIPS
यह तो आप जानते ही होगे लेकिन कमाई बहुत सी होती है। सिर्फ कमाई एक प्रकार की नहीं तो आप किसी पेड़ों से संबंधित जैसे कि आप इस पेड़ को लगाकर कितनी कमाई कर सकते हैं। इस पेड़ को लगाकर आप कितनी कमाई कर सकते हैं। अलग-अलग पेड़ों के बारे में अलग अलग उन की कमाई से संबंधित वीडियो बना सकते हैं। और उनको अपने चैनल पर डाल सकते हैं। इससे भी आपको बहुत ही फायदा मिलता है क्योंकि आज के समय में लोग बहुत ही ज्यादा पेड़ों की आकर्षक होने लगे हैं तो आपके वीडियो को जरुर देखेंगे.
आप जिस चीज़ का बिज़नेस करते होंगे उसका वीडियो बनाकर भी जपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
आप जिस चीज़ का बिज़नेस करते होंगे उसका वीडियो बनाकर भी जपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
12. SING A COVER SONG
यदि आपको गाना गाने का शौक है, तो आप अपने किसी गाने को गा करके आप वीडियो बना सकते हैं। और उसके अंदर दूसरे किसी एक और सॉन्ग के डांस या जैसी चीजें लगा सकते हैं। लेकिन किसी भी दूसरे सॉन्ग का कॉपीराइट (copyright ©) नहीं लेना है। अगर आप कॉपीराइट लोगे तो आपका वह विडियो नहीं चल पाएगा। इसलिए अगर आप अपने गाने गाकर वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर डालते हैं तो आपको बहुत फायदा मिलता है। और इस पर आप अपने मनपसंद इफेक्ट लगा सकते हैं डांस करने के तो आप इस तरह के वीडियो भी बना सकते हैं। सिंगिंग के लिए आजकल आप को बहुत से वीडियो YouTube के ऊपर मिल जाएंगे। सर्च करके आप देख सकते हैं लेकिन एक बात फिर से बता दे आपको आप उन सोंग का कॉपीराइट नहीं लेना है। आपको अपना वीडियो बनाना है और जितना हो सके उतना अच्छा वीडियो बनाने की कोशिश करें और अपने चैनल के ऊपर डालें ताकि उससे आपको फायदा हो। और आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और भी अच्छे हो इस तरह के आप को वीडियो बनाने है.
इसे भी पढ़ें :
इसे भी पढ़ें :
- Copyright क्या है ? Copyright strike क्या होता है, जानना बहुत ज़रूरी है
- ब्लॉग में सबसे पहला पोस्ट कैसे लिखें ,ब्लॉग बनाने के बाद क्या करें
चलिये तो आज हमने आपको इस पोस्ट में Youtube Channel Ideas To Make Money , Ideas For Youtube Channel Names , Youtube Channel Ideas Without Showing Your Face, Youtube Video Ideas For One Person , Youtube Channel Ideas For Beginners यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाने के लिए 20 बढ़िया टिप्स के बारे में बताया यह टिप्स और यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आपको यह जानकारी पर पसंद आए तो दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।
0 Comments