कोरोना वायरस क्या है, जाने इसके लक्षण एवं उपाय LokeshTrix

कोरोना वायरस क्या हैं इसके लक्षण और उपाय Corona Virus Symptoms Treatment in Hindi Lokesh Trix


मेडिकल जगत में आजकल चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के केस सामने आ रहे हैं, जिससे चिकित्सा विशेषज्ञों के बीचा चिंता बढ़ रही है। लगातार इस वायरस से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जिनमें इस वायरस के कारण होनेवाली दिक्कतें और लक्षण जैसी जरूरी बातें भी शामिल हैं। आइए, जानते हैं इस वायरस के कारण होनेवाली बीमारी और उसके प्रभाव के बारे में...
Corona virus kya hai. Jane hindi me lokeshtrix corona virus bachav health tips


कोरोना वायरस का प्रकोप फिल्हाल एशिया में ही देखने को मिल रहा है। खासतौर पर चाइना में इस वायरस का बड़ा प्रकोप फैला हुआ है। यही वजह है कि भारतीय सरकार ने चाइना से आनेवाले सभी यात्रियों की मेडिकल चांज के आदेश दे रखे हैं। इन यात्रियों का हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर थर्मल स्कैनर के जरिए शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है.

देश और दुनिया में कौन सी बीमारी कब और कैसे फैल जाती है इस बात का अंदाजा तो पहले से नहीं लगाया जा सकता. लेकिन हां यदि कोई बीमारी फैलने लगती है तो उसके लक्षणों को देखकर उस बीमारी का पता लगाया जा सकता है. कि वह कौन सी बीमारी है? और वह किस तरह से सबके बीच इतनी तेजी से फैल रही है? ऐसी है एक नई बीमारी चीन में जन्म लेकर एशियाई देशों के साथ साथ अमेरिका और यूरोप तक पहुंच चुकी है और वहां के लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं चीन में फैलने वाले कोरोना वायरस की. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह वायरस और किस तरह से फैलता जा रहा है?




    क्या है कोरोना वायरस?


    कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.

    क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?


    इस वायरस से संक्रमित होने के बाद रोगी के श्वसन तंत्र में परेशानी आने लगती है आमतौर पर देखने से यह मामूली जुखाम व खाँसी जैसे लक्षण लगते हैं लेकिन यदि कोई इस वायरस से कोई संक्रमित हो जाता है तो उसके और भी कई हानिकारक लक्षण नजर आने रखते हैं. जिसमें नाक का बहना, सिर में बहुत ज्यादा तेज दर्द, खांसी और कफ का आना, गला पूरी तरह से खराब हो जाना, बहुत ज्यादा थकान महसूस होना, और उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होना, श्वसन तंत्र में तकलीफ जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होनी, निमोनिया के लक्षण नजर आने और ब्रोंकाइटिस सम्मिलित है. यदि किसी मनुष्य में यह लक्षण पाए जा रहे हैं तो उन्हें कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड मानकर हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है.
    इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है.

    यह भी पढ़ें :


    आंखों की देखभाल कैसे करें, आसान टिप्स अपनाकर अपने आंखों की देखभाल बढ़िया से कर सकते हैं।

    ज्यादा मोबाइल फ़ोन चलाने से क्या होता है, जानिए ज्यादा फ़ोन चलाने से होने वाली समस्याएं

    पानी कब और कैसे पीना चाहिए। जानिए गलत तरीकों से पानी पीने के नुकसान

    सर्दी जुखाम से कैसे बचें, सर्दी जुखाम हो जाने पर क्या करें

    क्या हैं इससे बचाव के उपाय?


    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.


    कहाँ से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस?


    विशेषज्ञों ने रिसर्च के बाद यह पता लगाया है कि यह वायरस समुद्री जीवो की वजह से फैला है जिसकी शुरुआत दक्षिण चीन में मौजूद वुहान शहर से हुई है क्योंकि यह शहर समुद्र के पास है और सबसे पहले इस वायरस ने इसी शहर पर अटैक किया. चीन के एक शहर से शुरू होता हुआ यह वायरस धीरे-धीरे पूरे चीन देश में अपना प्रकोप फैला चुका है. इस वायरस का शिकार  होने वाले जानवरों से यह वायरस  मनुष्य तक पहुंच रहा है और एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य के शरीर में संक्रमित होता जा रहा है।

    यह वायरस चीन के दक्षिण क्षेत्र से आरंभ हुआ  क्योंकि वहां पर चीन का  जीव जंतुओं की बिक्री करने वाला सबसे बड़ा बाजार पाया जाता है। जहां पर काफी बड़ी मात्रा में समुद्री जीव बेचे जाते हैं वहां पर जिंदा समुद्री जीव भी मौजूद होते हैं तो वहां पर उनके मांस को भी बेचा जाता है.  इस वायरस को फैलने की सबसे बड़ी वजह वही जिसका सेवन चीन के लोग करते हैं. इस वायरस का मुख्य कारण वहां पर मौजूद सांप और चमगादडो को माना जा रहा है, हालांकि विशेषज्ञों द्वारा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन जहां तक उनकी खोज पहुंच पाई है वे यही अंदाजा लगा रहे हैं कि सांप और चमगादडो की वजह से यह वायरस इंसानों में फैल रहा है.

    Corona virus kya hai, corona virus upay, corona virus se kaise bachen lokeshtrix


    कोरोना वायरस कैसे फैल रहा है –


    जैसा कि हमने बताया कि यह मुख्य रुप से यह वायरस जानवरों से मानवों तक पहुंच रहा है और मानव के बीच बहुत शीघ्रता से फैलता जा रहा है. विशेषज्ञों द्वारा इसके फैलने के कुछ मुख्य कारण और तरीके बताए गए हैं जो निम्नलिखित है:-


    • चीन में जिस व्यक्ति ने जानवरों का सेवन किया जिनमें मुख्य रुप से चमगादड़ और सांप को बताया जा रहा है उनमें यह संक्रमण पाया गया.
    • धीरे-धीरे वायु के जरिए यह संक्रमण छीकने और खाँसने की वजह से श्वास नली के द्वारा एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में प्रवेश कर गया.
    • व्यक्तिगत संपर्क जैसे हाथ मिलाना और किसी को छूना इन सभी क्रियाओं के जरिए भी इस वायरस को फैलता हुआ देखा जा रहा है.
    • इस वायरस का संक्रमण पब्लिक प्लेस के जरिए बहुत जल्दी फैलता है क्योंकि वहां पर अनेकों लोग आते-जाते हैं जिनमें कुछ संक्रमित लोग भी शामिल होते हैं यदि वे उन वस्तुओं को छूते हैं तो वे वस्तुएं भी संक्रमित हो जाती है ऐसे में एक स्वस्थ व्यक्ति यदि उन वस्तुओं को छूता है या किसी व्यक्ति से जो संक्रमण से पीड़ित है से हाथ मिलाता है तो वह भी इस संक्रमण के अंतर्गत आ जाएगा।
    • कोशिश करें कि घर से बाहर जाकर किसी भी व्यक्ति से मेल मिलाप ना बढ़ाएं और उनसे हाथ ना मिलाएं हो सकता है वह संक्रमण ग्रस्त हो और आपको भी उस बीमारी का कोई जीवाणु रोग ग्रस्त कर दे।
    • इधर-उधर मल मूत्र के प्रसव से भी इस वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है.



    चीन के अलावा और किस देश पर हुआ है इस वायरस का अटैक?



     चीन से आरंभ होकर यह तबाही धीरे-धीरे और देशों को भी अपनी चपेट में ले रही है जिसमें अमेरिका, यूरोप, थाईलैंड जापान तिब्बत मंगोलिया और अब भारत को भी अपने कब्जे में लेता हुआ नजर आ रहा है. भारत के बहुत से ऐसे शहर हैं जहां पर इस वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. चीन से आए कुछ भारतीय लोगों में यह रोग संक्रमित पाया गया जिसके बाद वह जिस भी भारत के शहर में गए तो उन लोगों के जरिए यह वायरस उस शहर में भी फैल गया. इस संक्रमण के अंतर्गत भारत के कुछ मुख्य शहर भी आ चुके हैं जिनमें से मुंबई राजस्थान और बिहार भारत देश के पहले ऐसे शहर हैं जहां पर यह संक्रमण पहुंच चुका है।

    रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार बिहार में चीन से लौटा हुआ एक संक्रमित मरीज मिला जिसे इस संक्रमण की पुष्टि करने के बाद ही तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. ठीक इसी तरह रविवार की सुबह चीन से एक स्टूडेंट जयपुर पहुंचा था ठीक इसी तरह रविवार की सुबह चीन से एक विद्यार्थी जयपुर पहुंचा था, उसमें भी इस संक्रमण के कुछ भयानक लक्षण देखने को मिले जिस के बाद से ही उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

    चीन से होते हुए किसी भी मनुष्य ने यात्रा की तो वह उस वायरस की चपेट में आ गया. ऐसा ही एक मनुष्य की चीन होता हुआ जापान पहुंचा था.  जिसकी वजह से वहां पर भी इस वायरस को दो लोगों में देखा जा चुका है. इसके बाद चीन प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए चीन के 12 शहरो से वहां पर रहने वाले निवासियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.


    कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या



    वर्तमान आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 9983 नए मामले सामने आए, जबकि 206 लोगों की मौत हो गई है.

    मंत्रालय की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2.56 लाख को पार कर गई है. देशभर में अभी 125381 सक्रिय मामले हैं, जबकि 12409 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 7135 पर पहुंच चुका है. यह वायरस चीन के अधिकतर शहरों में जिनमें से मुख्य बीजिंग, शंघाई, मकाउ और हांगकांग सम्मिलित है में पहुंच चुका है. चीन देश से आरंभ इस संक्रमण की जांच पड़ताल चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा की जा रही है जांच पड़ताल के बाद उनका कहना है कि इस संक्रमण की चपेट में आने वाला व्यक्ति लगभग 14 दिन तक रोग ग्रस्त रहता है। अर्थात यदि कोई व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित हो जाता है तो उसमे लगातार 14 दिन तक इस बीमारी के लक्षण बने रहेंगे. यदि इस अवधि के दौरान उसको सही उपचार नहीं दिया गया तो वह गंभीर स्थिति तक पहुंच सकता है. इसलिए समय रहते इस वर्ष का सही और बेहतर उपचार होना अति आवश्यक बन चुका है.

    कोरोना वायरस का सही उपचार और बचने के उपाय



    • विशेषज्ञों की पुष्टि के अनुसार इस वायरस के संक्रमण के बाद मरीज पर किसी भी तरह का एंटीबायोटिक काम नहीं करता है.  जो एंटीबायोटिक मरीजों हो फ्लू के दौरान दिया जाता है वह एंटीबायोटिक भी इस संक्रमण में अपना असर दिखाता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में निम्नलिखित तरीकों से यदि रोगी का पूरा ख्याल रखा जाए तो उसे पहले की तरह स्वस्थ बनाया जा सकता है.
    • जो व्यक्ति इस रोग से ग्रसित है उसकी अच्छी तरह से मॉनिटरिंग जाए. क्योंकि उसके लक्षणों को देखकर ही उसका सही उपचार किया जा सकता है इसलिए नियमित रूप से उस पर नजर रखना बेहद आवश्यक होता है.
    • यदि उस मरीज के स्वसन तंत्र में कोई बीमारी होनी आरंभ हो जाती है तो कोशिश करें कि उस व्यक्ति से एक सीमित दूरी बनाकर रखें क्योंकि सांस के जरिए वह संक्रमण आपके अंदर भी जा सकता है.
    • जैसा कि आप न्यूज़ के जरिए जान ही चुके हैं कि दुनिया के किन देशों और राज्यों में यह वायरस फैल चुका है तो यदि आप इससे संक्रमित नहीं होना चाहते हैं तो उन राज्यों और देशों में जाने से परहेज करें.
    • किसी भी कार्य को करने से पहले और उसको करने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं और एंटीबायोटिक का उपयोग करें. और साथ ही अपने आसपास और खुद की सफाई का पूरा ध्यान रखें.
    • यदि आपको सर्दी, जुखाम, खांसी या छींक जैसी कोई भी परेशानी है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर खांसी करें, और छींके.
    • यदि आप कुछ काम कर रहे हैं या घर से बाहर हैं तो ध्यान रखें कि अपने हाथों से अपने नाक कान और मुंह को बार-बार छूने की कोशिश ना करें.
    • यदि आप पब्लिक प्लेस में जाते हैं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं तो कोशिश यही रखें कि आप किसी भी प्लेस को या जगह को सोए नहीं और किसी से भी हाथ मिलाने से सतर्क रहें.
    • बड़े-बड़े विशेषज्ञों ने इस बीमारी पर जांच पड़ताल करने के बाद सभी रोग ग्रसित लोगों को वे यही सलाह दे रहे हैं कि इसका सबसे मुख्य इलाज यही है कि आप सबसे ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें।
    • फिलहाल अभी तक किसी भी देश के स्वास्थ्य संस्थान द्वारा इस संक्रमण को दूर भगाने का कोई भी पुख्ता इलाज नहीं खोजा गया है. फिलहाल अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की तरफ से यह बयान आया है कि वह निमोनिया जैसे वायरस से लड़ने के लिए एक नया वैक्सीन तैयार कर रहे हैं जिसे 3 महीने का समय तैयार करने में लगेगा और उसका पहला ट्रायल इंसानों पर 3 महीने बाद किया जाएगा.

                  तो दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा अपने relatives के पास जरूर भेजें, और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाएं धन्यवाद,, 

    Post a Comment

    0 Comments