ब्रह्मांड के बारे में रोचक तथ्य शायद आप नहीं जानते होंगे आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

जानिए ब्रह्मांड के बारे में रोचक तथ्य शायद आप नहीं जानते होंगे


          आज हम आपको एक और ऐसी जानकारी बताने वाले हैं जो कि शायद आपको और भी ज्यादा पसंद आए। वैसे तो ब्रम्हांड ( Universe) के अंदर बहुत सी चीजें मौजूद है इसके अंदर लाखों-करोड़ों ऐसे ग्रह है जो कि पृथ्वी से भी बहुत बड़े हैं पृथ्वी तो हमारे ब्रह्मांड का लगभग छोटा सा ग्रह हैै। पृथ्वी से बहुत बड़े-बड़े ग्रह ब्रह्मांड के अंदर मौजूद है लेकिन पृथ्वी सौरमंडल (Solar System) का  एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसके ऊपर जीवन (Life) संभव है इसके अलावा किसी और ग्रह के ऊपर हमारा जीवन मौजूद नहीं है क्योंकि उनके ऊपर वैसा वातावरण मौजूद नहीं है जिससे कि हमारा जीवन वहां पर संभव हो सके। लेकिन पृथ्वी सभी तरह का जिस तरह से जीवन जीने के लिए चाहिए वो वातावरण है इसलिए हमारा जीवन इसके ऊपर संभव है।

Brahmand hindi me, brahmand jankari hindi, brahmand rochak tathya hindi. Lokesh trix
Brahmand Image



            ब्रह्मांड के अंदर ऐसे बहुत से चीजें हैं जिनके बारे में कि आपको शायद नहीं पता होगा. ब्रह्मांड के अंदर क्या हो रहा है  यह  जानकारी आपके लिए जानना बहुत जरूरी है. अगर आप ब्रह्मांड के बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूं कि ब्रह्मांड क्या होती है.
         ब्रह्मांड जो कि हमारे पृथ्वी के अलावा जैसे सूर्य ग्रह उपग्रह ,मंदाकिनी ,तारों, आदि से मिलकर बना है। इसके अंदर लाखों करोड़ों आकाशगंगाएं होती है जिसमें की अरबों तारे उपग्रह ग्रह होते हैं जिसे हम  ब्रह्मांड कहते हैं। ब्रह्मांड के अंदर हमें बहुत सी चीजें मिलती है इसके अंदर बहुत ही बड़े-बड़े ग्रह और उपग्रह हैं और बिल्कुल छोटे भी उपग्रह हैं लेकिन ब्रह्मांड की संरचना कैसे हुई यह आज तक किसी को नहीं पता चला है। दिन-प्रतिदिन ब्रम्हांड के अंदर ग्रहों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और कई ऐसे ग्रह है जो कि नष्ट भी हो रहे हैं क्योंकि ब्रह्मांड के अंदर सभी चीजें घूमती हुई रहती है जो कि कई बार आपस में अपने आप टकरा जाने से नष्ट भी हो जाती है और कई बार जो बड़े ग्रह किसी से टकराते हैं तो उन के टकराने से कई छोटे ग्रह भी बनते हैं।
                   हम जब ब्रम्हांड के अंदर इतने बड़े तारे देखते हैं तो हम अपने आप को बहुत छोटा महसूस करते हैं लेकिन हम भी इन्ही तारों की और बादलों की धूल मिट्टी के कारण बने हुए इंसान हैं जो इस ब्रह्मांड के 500 अरब आकाशगंगाओं में से किसी एक आकाशगंगा (Galaxy) के अंदर रहते हैं। और हमारी आकाशगंगा के अंदर 100 अरब से भी ज्यादा तारे हैं और इन्हीं तारो में से हमारा एक तारा है जिसका नाम हमने सूर्य रखा है और इसी सूर्य का चक्कर लगा रहा एक और तारा है जिसका नाम हमने पृथ्वी रखा है। पृथ्वी के ऊपर 750 अरब मानव रूपी इंसान रहते हैं।

                ब्रम्हांड के अंदर लगभग सभी चीजें एक दूसरे के चक्कर लगाती रहती है और हमारी पृथ्वी भी घूमती रहती है आज हम आपको इस पोस्ट में ब्रह्मांड के बारे में ऐसी रोचक तथ्य बताएंगे जो कि आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कई बार आपके एग्जाम में भी आ जाते हैं और यह आपके सामान्य ज्ञान के लिए जानना जरूरी है। और वैसे ब्रह्मांड बहुत बड़ा है इसकी कोई व्याख्या नहीं की जा सकती क्योंकि दिन-प्रतिदिन इसके अंदर नई नई खोजें हो रही है और दिन प्रतिदिन नए ग्रह उपग्रह आदि बन रहे हैं। इस पोस्ट को पढ़िये और अगर अच्छा लगे तो अपने relatives के साथ share ज़रूर करें।

◆ ब्रम्हांड के अंदर जैसे हमने आपको पहले भी बताया है सबकुछ गतिशील है. ब्रम्हांड के अंदर सब कुछ चल रहा है हमारी पृथ्वी 1600 से 1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रही है और पृथ्वी (Earth) सूर्य का चक्कर 1,08  लाख प्रति घंटे की रफ्तार से लगा रही है और सूर्य भी 7 लाख की तेज रफ्तार से हमारी आकाशगंगा मिल्की देखा का चक्कर लगा रहा है और हमारी आकाशगंगा की भी ब्रम्हांड के अंदर 25 लाख की रफ्तार से घूम रही है.
◆ एक रिपोर्ट के अनुसार आज से लगभग 3 अरब साल बाद हमारी आकाशगंगा किसी और आकाशगंगा से टकराकर नष्ट हो जाएगी और शायद इसे देखने के लिए हमारी इंसानों की सभ्यता ना रहे उससे पहले ही हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी और यह एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि 300 साल बाद हमारी आकाशगंगा नष्ट हो जाएगी.
◆ सूर्य हमारी पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है लेकिन जैसे मैंने आपको ऊपर बताया था ब्रह्मांड में सूर्य से बड़े भी बहुत ग्रह मौजूद हैं और वह सूर्य से लगभग बहुत ज्यादा बड़े हैं लेकिन पृथ्वी से सूर्य बहुत बड़ा है.
◆ अंतरिक्ष ( Space) से चीन की सबसे ऊंची और लंबी दीवार द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दिखाई नहीं देती है लेकिन चीन में सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है और यही प्रदूषण जो चीन द्वारा किया जाता है यह अंतरिक्ष से साफ देखा जा सकता है. इसीलिए चीन के द्वारा किए जाने वाला इतना ज्यादा प्रदूषण आने वाले समय में पृथ्वी के लिए खतरा बन सकता है क्योंकि सबसे ज्यादा चीन के द्वारा प्रदूषण किया जाता है इसके कारण खुद चीन को भी बहुत दिक्कत होती है और इसे अंतरिक्ष से बिल्कुल साफ और स्पष्ट देखा जा सकता है.
◆ जब हमारा TV या कोई और जो उपकरण आवाज पैदा करता है जैसे रेडियो या म्यूजिक सेट या किसी तरह का और उपकरणों की आवाज़ पैदा करता हूं जो कि जब चल नहीं रहा होता है उसके अंदर जब वह बेकार सी आवाज हमें सुनाई देती है वह आवाज बिग बैंग के तुरंत बनने वाली रेडिएशन का नतीजा है जो कि 15 अरब साल बाद भी ब्रह्मांड के अंदर मौजूद है.
◆ कुछ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मांड में एक तारा सन 2029 में पृथ्वी से टकराने वाला है और यह वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि सन 2029 में एक तारा हमारी पृथ्वी से टकरा जायेगा लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह तारा कितना बड़ा है या इससे क्या स्थिति पृथ्वी के ऊपर उत्पन्न होगी बस इतना ही बताया गया है कि 2029 में एक तारा पृथ्वी से टकरा जायेगा.

◆  सन 1962 में अमेरिका ने स्पेस में एक हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया था जो कि जापान के हिरोशिमा और नागासाकी के ऊपर गिराए गए बम से 100 गुना से भी ज्यादा अधिक शक्तिशाली था.

◆ कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने खोजा है ब्रह्मांड में तैरता हुआ पानी का एक सबसे बड़ा महासागर जो कि हमारी पृथ्वी के ऊपर मौजूद पानी से 140 गुना ज्यादा है लेकिन सबसे दुख की बात है की यह सबसे विशाल पानी का भंडार हमारी पृथ्वी से 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर है और भाप रूप में कोलेस्ट्रॉल ब्लैक होल के रूप में मौजूद है लेकिन यह हमारी पृथ्वी के ऊपर मौजूद पानी से बहुत ज्यादा पानी है और यह भाप के रूप में ही मौजूद है
◆ हमारी पृथ्वी से 700 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर ग्रेट वाइट नाम कामरान में एक ऐसी जगह है जो पूरी तरह से खाली है 35 प्रकाश वर्ष जगह में फैला इस जगह पर दूर-दूर तक कुछ भी नहीं है यह बिल्कुल खाली जगह है लेकिन यह हमारी पृथ्वी से 700 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.
◆ अमेरिका और फ्रांस के खगोल वैज्ञानिकों ने 55 कंकरिया नाम का एक ऐसा ग्रह खोजा गया है जो पूरा का पूरा हीरे से बना हुआ है और इस ग्रह का आकार हमारी पृथ्वी के आकार से 3 गुना बड़ा है.
सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत ओलंपस मोंस मंगल ग्रह पर स्थित है जो माउंट एवरेस्ट से बहुत ज्यादा बढ़ा है यह इससे कई गुना ज्यादा बढ़ा है और यह ब्रह्मांड का सबसे बड़ा और ऊंचा पर्वत है.

=>  यह भी पढ़ें : 

क्या चाँद पर जीवन संभव है ? जानिए चाँद के बारे में रोचक तथ्य (Facts) हिंदी में

■ पानी कब और कैसे पीयें, जानिए गलत तरीकों से पानी पीने नुकशान ?

कौटिल्य चाणक्य के बारे में रोचक तथ्य जानिए कौटिल्य चाणक्य कौन थे हिंदी में

■ अक्षय कुमार की जीवनी हिंदी में Akshay Kumar biography in hindi


◆ चंद्रमा के ऊपर अंतरिक्ष यात्रियों के द्वारा रखे गए कदमों के निशान आने वाले 10 अरब सालों तक नहीं मिलेंगे जैसे की हम जानते हैं या आपको पता भी होगा अगर नहीं पता तो हम आपको बता ही देते हैं चंद्रमा पर वातावरण नहीं है जिसकी वजह से वह हवा पानी बारिश कुछ भी नहीं होता है लेकिन अंतरिक्ष के ऊपर गिरने वाले बिल्कुल छोटे धूल मिट्टी के कणों के कारण या उल्काओं के कारण यह निशान धीरे धीरे समाप्त जरूर हो जाएंगे लेकिन इसके अंदर समाप्त होने लेकिन इसको समाप्त होने में लगभग 10 अरब सालों तक नहीं मिटेंगे.
◆ अंतरिक्ष की गंध किसी गर्म धातु या किसी जले हुए मांस की तरह है वैसे तो अंतरिक्ष के अंदर किसी तरह का कोई भी वातावरण मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी एस्ट्रोनॉट्स ने इस तरह की गंध को महसूस किया है और उनका मानना है कि यह किसी गरम धातु के जलने या किसी मांस के जलने पर जोगन उत्पन्न होती है उस तरह की गंध है.
◆ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र दुनिया का सबसे बड़ा और कीमती चीजों में से एक है जो कि 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है.
◆ एंड्रोमेडा आकाशगंगा नंगी आंखों से देखी जाने वाली सबसे दूर स्थिति आकाशगंगा है यह पृथ्वी से लगभग 23 लाख 9000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.  लगभग इसके अंदर 300 खरब से भी ज्यादा तारे हैं इसका व्यास एक लाख 1 लाख 80 हज़ार प्रकाश वर्ष है.
◆ अल्बर्ट आइंस्टाइन के अनुसार हम रात में आकाश के अंदर लाखों तारों को देखते हैं लेकिन वह तारे जहां हम देखते हैं उस जगह पर मौजूद नहीं होते हैं बल्कि कहीं और जगह पर मौजूद होते हैं हमें तो उनके द्वारा छोड़ा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश दिखाई देता है.
◆ पृथ्वी के वातावरण की वजह से हमारा सूर्य कई बार हमें लाल-पीला या केसरी दिखाई देता है लेकिन असलियत में हमारा सूरज सफेद है बिल्कुल सफेद और अंतरिक्ष में भी यह अपने असली रंग सफेद में ही दिखाई देता है लेकिन यह हमारी पृथ्वी के किसी वातावरण के कारण हमें पृथ्वी के ऊपर से देखने पर लाल पीला या केसरी दिखाई देता है.
◆ क्या आप जानते हैं चंद्रमा हमारी पृथ्वी से हर साल लगभग 3.8 सेंटीमीटर दूर जा रहा है और कुछ लाखों साल बाद यह पृथ्वी के चक्कर लगाने बंद कर देगा और यह उसके बाद पृथ्वी के किसी सिर्फ एक ही दिशा में दिखाई देगा और शायद पृथ्वी की दूसरी दिशा में रहने वाले लोग कभी चांद को नहीं देख पाएंगे.
◆ वैसे तो हमारे ब्रह्मांड का कोई अंत नहीं है बरमांड अनंत है लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक हमारा ब्रह्मांड का व्यास लगभग 91 अरब प्रकाश वर्ष है.
◆ ब्रह्मांड से पहले कुछ भी नहीं था सब बिल्कुल खाली होता था लेकिन ब्रह्मांड करीब 13 अरब साल पहले अस्तित्व में आया और यह अचानक एक विस्फोट के कारण से अस्तित्व में आया ब्रह्मांड के बारे में सबसे विश्वसनीय विश्वसनीय थ्योरी बिग बैंग थ्योरी बिग बैंग थ्योरी के मुताबिक जब ब्रहमांड सुनने के आकार का था तो बहुत ही गर्म था इसके अंदर किसी वजह से एक विस्फोट हुआ उसके कहानी है बहुत ही ज्यादा संख्या में फैल गया और तब से लेकर आज तक ब्रह्मांड फैलता ही रहा है इसके अंदर अनेक छोटे बड़े ग्रह उपग्रह बनते रहते हैं और नष्ट होते रहते हैं.

Brahmand kya hai in hindi, brahmand ke bare me rochak tathya, what is brahmand in hindi galaxy kya hindi lokeshtri
Galaxy


◆ हमारे सौर मंडल द्वारा आकाशगंगा के चारों ओर घुमने के लिए लिया गया समय 225 मिलियन वर्ष है।
◆ ज्यादातर आकाशगंगाओं का आकार अंडाकार है।
◆ हमारे सौर मंडल का किनारा प्लूटो नहीं है, यह ओओर्ट क्लाउड (oort cloud) है।
◆ सबसे पुराना ज्ञात सितारा 13.2 बिलियन साल पुराना है, यह लाल विशालकाय HE 1523-0901 है।
◆ कुछ थ्योरी के अनुसार प्रत्येक ब्लैक होल में 1 ब्रह्माण्ड है अर्थात इस समय हम सभी लोग ब्लैक होल में हैं।
◆ क्या आप जानते हैं कि आकाश में जो सितारे आप देखते हैं, वे मर सकते हैं? चूंकि वे हमारे पास अरबों प्रकाश वर्ष दूर हैं और प्रकाश तक पृथ्वी तक पहुंचने में अरबों साल लगेंगे, जिसका मतलब है कि अब सितारों की रोशनी जो आप देखते हैं वह अरब वर्ष पुरानी रोशनी है। अतः सम्भव है कि वे अब मर चुके हो।


=>   यह भी पढ़ें :

अमिताभ बच्चन की जीवनी हिंदी में, जानिए अमिताभ बच्चन के बारे में।

■ सर्दी ज़ुखाम से कैसे बचें , सर्दी ज़ुखाम में क्या क्या खाना चाहिए और क्या क्या नहीं खाना चाहिए घरेलू नुस्खे

■ सुंदर पिचाई कौन हैं, जानिए सुंदर पिचाई के बारे में सुंदर पिचाई गूगल के Ceo कैसे बने

■ top 10 ऐसे websites जिनके बारे में शायद आपको पता होनी चाहिए।


◆ हमारे सौरमंडल में पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां पर सूर्य ग्रहण होता है।
◆ Abell 2029 ब्रह्मांड की सबसे बड़ी आकाशगंगा है।
◆ मंगल ग्रह पर ओलंपस मॉन्स (एक बड़ी ढाल ज्वालामुखी) माउंट की ऊंचाई एवरेस्ट की उँचाई की लगभग तीन गुना है।
◆ अंतरिक्ष यात्री कहते हैं कि, अंतरिक्ष गर्म धातु, वेल्डिंग धुएं और सीर स्टेक की तरह गंध करता है।
◆ हमारी आकाशगंगा का केंद्र रास्पबेरी जैसे स्वाद का तथा रम  की तरह गंध करता है।
◆ 2.7 केल्विन कॉस्मिक माइक्रोवेव पृष्ठभूमि विकिरण का तापमान है, जो पूरे ब्रह्मांड में प्रवेश करता है।
◆ क्या आपको पता है कि सितारे, तारे और उपग्रह सभी एक दूसरे को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
◆ Voyager-1 यान, मानव द्वारा बनायी गई सबसे दूूर जानेे वाली वस्तु है।
◆ जब पानी उबाला जाता है, तो यह पृथ्वी पर हजारों छोटे बुलबुले बनाता है। यदि अंतरिक्ष में पानी उबाला जाता है, तो यह एक विशाल, अपूर्ण बुलबुले का रूप धारण करता है।
◆ कुछ जानवरों में वसंत ऋतु में ठंडा होने और सर्दी के दौरान ठोस होने की क्षमता होती है और अतः ये पूरी तरह से स्वस्थ रहते है।
◆ यदि आप सीधी रेखा में बाहर की ओर यात्रा करते हैं, तो आप कभी भी ब्रह्मांड के किनारे नहीं जा सकते, आप उस बिंदु पर वापस आ जाएंगे जहां आपने शुरू किया था।
◆ वैज्ञानिकों के मुताबिक, लगभग 75% ब्रह्मांड डार्क मैटर और डार्क एनर्जी के रूप में गायब है, जिसे मापा नहीं जा सकता है।
◆ ब्रह्मांड को एक साथ बाँधकर रखने वाला गोंद डार्क मैटर है, जिसे मापा नहीं जा सकता है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि इसे मापने का एक मौका है।
◆ बाहरी अंतरिक्ष से, कॉस्मिक किरणें हमारे सौर मंडल में आती हैं, जो अत्यधिक ऊर्जावान कण होते हैं। लेकिन कोई भी इनकी उत्पत्ति से अवगत नहीं है।
◆ सूर्य, ग्रह, चन्द्रमाओं और क्षुद्रग्रहों और धूमकेतु के साथ हमारा सौर मंडल हमारे ब्रह्मांड के एक ट्रिलियन भाग से भी कम हिस्सा है।
◆ अल्कोहल का एक विशाल बादल 10,000 प्रकाश वर्ष दूर है।
◆  ब्रह्मांड में सबसे तेज घूमने वाली वस्तु न्यूट्रॉन तारा है।
◆  न्यूट्रॉन स्टार का कोर बहुत घना है। यह इतना घना है कि यदि आप इसके कोर से एक चम्मच पदार्थ लेते हैं, तो यह 200 बिलियन पौंड वजन का होगा।
◆ सन् 2011 मे जापान मे भूकंप के कारण पृथ्वी पर दिन 1.8 माइक्रोसेकेण्ड छोटा हो गया है।


         तो friends,, आशा है ब्रह्मांड क्या है हिंदी में आपको अच्छी लगी होगी। ब्रह्मांड के बारे में मैन इस पोस्ट में जानकारी दिया है। अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं और आप student होंगे तो ज़रूर यहां से कुछ question आपको मिलेंगे। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो अपने relatives तथा दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। और कोई भी सुझाव है तो नीचे में आप कमेंट कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments