Google क्या है? What is Google In Hindi, Google को किसने बनाया और इसका मालिक कौन है।
Hello Friends, क्या आप जानते हैं कि Google की खोज किसने की थी और कब थी। गूगल की खोज किसने की इसके बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि google क्या है What is google?
जब भी हमे कुछ भी जानना होता है तो मोबाइल से गूगल में सर्च करते हैं। और गूगल हमे रिजल्ट देती है। और हम उस पर क्लिक करके अपना प्रॉब्लम को solve करते हैं या जानते हैं। गूगल में हर एक सेकंड में अनुमानित 40,000 कीवर्ड रिसर्च किये जाते है। गूगल हमे वेबसाइट, फोटो, वीडियो, न्यूज़ और मैप आदि की जानकारी देता है। और आज की दुनिया मे लोग 90 परसेंट से भी ज्यादा गूगल को use करते हैं। तो चलिए जानते हैं। गूगल क्या है?
Google क्या है? What is Google?
Google एक American multinational technology company है. जो इंटरनेट से जुड़े सुविधाए तथा product provide करती है. Google एक search engine है. लेकिन, खोज इंजन के अलावा यह अन्य भी काफी सारी सुविधा provide करती है.
Google, Search Engine के साथ साथ इसके कुछ और business है जैसे Internet Analytics, Cloud Computing की सेवा भी देती है.
Wikipedia के अनुसार,,
गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाती है।
- उद्योग : INTERNET, Computer Software
- स्थापना : मेनलो पार्क(Menlo Park), कैलिफ़ोर्निया (California) (4 सितंबर 1998)
- मुख्यालय (Headquarter) : गूगलप्लेक्स माउंटेन व्यू (googleplex mountain view, California,USA) , कैलिफ़ोर्निया, USA
- क्षेत्र : विश्वव्यापी (Worldwide)
- प्रमुख व्यक्ति : सुंदर पिचई (सह-संस्थापक एवं Ceo ) एरिक श्मिट (कार्यकारी अध्यक्ष) सर्गेई (सह-संस्थापक)
- राजस्व (Revenue) : US$ 29.231 अरब (2010)
- प्रचालन आय (Operating income) : US$ 10.381 अरब (2010)
- निवल आय (Net income) : US$ 8.505 अरब (2010)
- कर्मचारी ( Staff ) : 85050 (31 मार्च 2018)
- सहायक कंपनियां : यूट्यूब(YouTube), डबलक्लिक (DoubleClick), On2 टेक्नोलॉजीज़ (on2 technologies) , गूगल वॉयस (Google Voice), पिकनिक (सॉफ़्टवेयर), adworks, ऐडमॉब (Admob).
- Website : www.google.com
Google की खोज किसने की थी ?
वैसे आज के वक्त में Google एक अरबो खरबों रुपयों की company है, जिसने Oxford Dictionary में अपनी खुद की जगह बना रखी है, जो की एक क्रिया है.
Google की खोज दो PHD Students ने किया था जिनका नाम है Sergey Brin और Larry Page जो की Stanford University, California के छात्र थे, 1995 में वे वहीँ पर आपस में मिले थे और वही से google की खोज हुई और इस Search engine की शुरुवात हुई.
1996 में Sergey Brin और Larry Page जब PHD पढाई कर रहे थे उन्होंने अपना PHD का reSearch project में कुछ अलग करने की सोची और वो सोचे थी “अगर हम Website को Rank करें दुसरे website के साथ तुलना करके, तो काफी अच्छा होगा, उस वक्त उनका रैंक करने का तरीका ये था, जितनी बार Search किया गया शब्द, उस webpage में होगा उस हिसाब से वो rank करगें और यही कल्पना आज Google का रूप है. शुरुवात में उन्होंने इसका नाम BACKRUB दिया था.” 1997 में दोनों ने Search engine का नाम “Google” दिया जो की “googol” है हकीकत में, ये एक mathematical शब्द है. googol का मतलब है 1 के पीछे 100 zero. 1998 में ही Google का पहला doodle homepage बना था, लेकिन अब Google 2000 से भी ज्यादा doodle home page बदलता है पुरे दुनिया में, और अभी के समय में doodle की एक team है.
उसके बाद AdWords की शुरुवात हुई , और अब Google Online Advertisement की सेवा देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी company बनी। google text ad, Video ad और mobile ad की सेवा देती है और इसके बदले में पैसा लेती है.
क्या आप जानते हैं ?
- 2004 April Fool वाले दिन इस company ने Gmail को launch किया, इसके साथ Gmail Data Store करने के लिए अच्छा खासा space भी दिया था और अब के समय मे 15 gb Space दे रहा है. लेेकिन उस समय gmail का इस्तेमाल सिर्फ Google के under ही होता था। लेकिन उसके बाद February 7, 2007 में जीमेल सभी के लिए खोल दिया गया।
- Google ने 2004-05 में एक Map बनाने वाली Company Keyhole को खरीद ली और आज के वक्त यही Map Company Google Map नाम से जानी जाती है।
- 2006 में इस Company ने एक खास Video Sharing Website Youtube को खरीद लिया. अभी के समय में 60 घंटे के Video हर एक मिनट में upload हो रहे है
- 2007 Android को ख़रीदा और ये अभी के समाय का mobile device का सबसे अच्छा operating System है.
- 2008 में अपना खुद का browser chrome को market में आया, officially september 2 2008 को launch हुआ, ये एक दुनिया का सबसे पसंदीदा browser है.
- 2011 में ही Google+ project की सुरुवात हुई, इसमें रियल लाइफ sharing feature था जैसे facebook, twitter etc.
- July 9, 2012 Google Now और Google Voice Search Feature की शुरुवात हुई अब ये Google Assistant बन चूका है.
- 2013 में Google Glass Market में आया. जिसमे चश्मे के जरिये आप अपने Mobile को चला सकते हो.
- 2015 में VR HEAD SET की सुरुवात हुई थी, अभी ये काफी लोक प्रिय हो चूका है.
- 2016 में Google Loon Project की सुरुवात हुई जिससे जहाँ जहाँ internet नहीं पहुंच पाता वहां पर Internet को पाऊँचाया गया और उसी साल Google का पहला Mobile फ़ोन Pixel Launch किया गया था.
- 2017 में Google के Google i/o में Google.ai को Launch किया गया जहाँ पे आपको AI Tools मिलेंगे और इसके साथ Google Lens की भी सुरुवात हुई जिसके जरिये आप किसी की भी फोटो को लेकर आप जान सकते हो वो क्या है ?
यह भी पढ़ें :
■ Computer क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में
■ Excel की कुछ Shortcut Keys Download in PDF
■ Tik Tok क्या है? Tik Tok से पैसे कैसे कमाते हैं।
■ FaceBook Page कैसे बनाये सिर्फ 2 मिनट में
■ Computer क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में
■ Excel की कुछ Shortcut Keys Download in PDF
■ Tik Tok क्या है? Tik Tok से पैसे कैसे कमाते हैं।
■ FaceBook Page कैसे बनाये सिर्फ 2 मिनट में
गूगल का मालिक कौन है. (Owner of the Google) -
गूगल कंपनी का मालिक Larry Page और Sergey Brin है. क्योंंकि Google की खोज इन्हीं दो व्यक्तियों ने किया था। चूंकि जिनके पास ज्यादा shares होते हैं, वही उन Companies के मालिक होते हैं।इसलिये आप
Google के shares को भी देख सकते हैं।
1. Larry Page – 27.4%
2. Sergey Brin – 26.9%
3. Eric Schmidt – 5.5%
चूंकि Larry Page और Sergey Brin के पास ज्यादा shares हैं। इसलिए google का मालिक यही हैं।
Google के shares को भी देख सकते हैं।
1. Larry Page – 27.4%
2. Sergey Brin – 26.9%
3. Eric Schmidt – 5.5%
चूंकि Larry Page और Sergey Brin के पास ज्यादा shares हैं। इसलिए google का मालिक यही हैं।
Google के CEO कौन है-
गूगल के CEO है Sunder Pichai जो की भारतीय मूल के है. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को गूगल का नया सीईओ बनाया गया है। सुंदर पिचाई अब तक कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट थे। चेन्नई में 1972 में जन्मे सुंदर पिचाई का मूल नाम पिचाई सुंदराजन है, लेकिन उन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है।
Sundar pichai के बारे में ज्यादा जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें:
सुंदर पिचाई कौन हैं? Google के सीईओ कौन हैं ?
Google के कुछ अपनी Products :
Google के अपने बहुत सारे products हैं, जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर बता रखी है, जो मुख्य है। अगर हमे ये जानना है कि Google अपनी कमाई कैसे करती है तो पहले हमें इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानना होगा। जितने भी प्रोडक्ट्स ऊपर में बताया गया है। लगभग सभी फ्री हैं। फ्री में सेवाएँ उप्लब्धब कराती है। तो फिर गूगल इतना ज्यादा कैसे कमा लेता है। क्योंकि google के सभी सेवाएं मुफ्त हैं। तो चलिए जानते हैं कि google कैसे कमाती है।
आपने Youtube या किसी भी वेबसाइट में आपने देखा होगा कि उस website पर advertisment रहती है। और यह advertisement google की तरफ से रहती है। तो इसलिए गूगल अपनी कमाई Advertisment से करती है। Google ने अपने एक report में ये साफ़ तौर से दर्शाया है कि इनकी Income की 96% से भी ज्यादा कमाई केवल Advertisement से ही होती है.
Google या Google में दिखने वाली जितनी भी websites या blogs पर जो भी ads दिखाई पड़ते हैं उनमें करीब 70% ads गूगल के द्वारा ही तैयार किये गए होते हैं. चूँकि Google एक बहुत ही बड़ा Search Engine है इसलिए इसमें करीब 1 Billion result ढूंढे जाते हैं.
इसमें ये आपके सबसे online गतिविधियों को track कर रहा होता है. इसलिए ये आपको वो सभी ads दिखाता है जिनकी search आप पहले कभी किये हुए होते हैं. इसलिए ज्यादा chances हैं की आप इन्हें ads को click कर उन चीज़ों को खरीदें. ये consumers के interest के अनुसार ही ads शो करता है.
AdSense एक Google का product है जो publisher के website या blog पर automatic text, image और video के रूप में Ads को दिखाता है.
Sundar pichai के बारे में ज्यादा जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें:
सुंदर पिचाई कौन हैं? Google के सीईओ कौन हैं ?
Google के कुछ अपनी Products :
Android – दुनिया में सबसे ज्यादा use होने वाला मोबाइल Android OS है. इसका use बहुत से लोग करते हैं।
Chrome Browser – एक ऐसा browser है जो कि fast, simple और secure browser सभी devices के लिए उप्लब्ध है। Android Pc, Laptop, Computer, etc.
Blogger – Blogger एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिससे आप बहुत ही सिंपल और आसानी से ब्लॉग create करके पैसे कमा सकते हैं।
YouTube – यह Video Sharing Site है, आप इसमें कोई भी वीडियो को सर्च करके देख सकते हैं।
Google Ads – Advertise करें ऐसे लोगों को जो की आपके products को search कर रहे हों.
AdSense – अपने contents को Monetize करें ads से जिससे आपको उसकी सही कीमत मिल सके.
Analytics – इससे आप customer की insights को देख सकते हैं, जिससे आप अपनी strategy बना सकें.
ChromeOS – Laptop और Computer के लिए Operating System
Gmail – electronic e-mail सेवा. इससे आप अपने संदेश को e-format में भेज सकते हैं.
Chromecast – इससे आसानी से आप live Stream कर सकते हैं, आप अपने फ़ोन से TV में डायरेक्ट लाइव streaming कर सकते हैं।
Google+ – एक social website गूगल के द्वारा बनाया गया था, लेकिन इसे हाल ही में google ने बंद करवा दिया है.
Google Pay – Google Pay पैसे भेजने के लिए सबसे secure और आसानी से किसी के पास पैसे भेज सकते हैं।
Books - इसमे आपको बहुत सारे e-format में किताबें पढ़ सकते हैं।
Calendar -इसमे आप date और time देखने के साथ साथ आप यहां रिमाइंडर, event कुछ भी सेट कर सकते हैं।
Docs – Microsoft Office Document को Online खोलने के लिए ये इस्तेमाल होता है जैसे Word, xl, txt.
Google Drive – जहाँ आप किसी भी फॉरमेट में Data रख सकते हैं और जब चाहो तब Data को Download भी कर सकते हैं।
Google -Earth – इसके जरिये आप पूरी दुनिया की शेर कर सकते हो घर बैठे. और अपनी लोकेशन को किसी दूसरे को 360° में भेज तथा देख भी सकते हैं।
Maps – ये एक एसा App है जिसमे आप कोई जगह को बड़ी आसानी से Search कर सकते हो और जाने के लिए रास्ता भी ढूंड सकते हो. इसमे sattelite की सुविधा भी उपलब्ध है।
Google My Business – अपने business info को लोगों के सामने लायें Google Search और Google Maps में.
Google Now – जिसमे आप कोई भी Information को आसानी से Search कर सकते हैं जैसे Google में करते हैं, और ये वही Information देता है जिसके बारे में आप Search कर रहे होते हैं।
Google Patents – इसमें अप लाखो Patents Search कर सकते हो.
Google Photos – ये Online जगह है जहाँ आप photos, Videos रख सकते हैं. जब चाहे तब download कर सकते हो.
Google Allo – एक smart messaging app जो की आपकी मदद करता है ज्यादा कहने के लिए और ज्यादा करने के लिए.
Google Duo – एक smart video calling app जिससे आप high-quality video calling कर सकें Android और iOS platform में.
Google Translator – जिसमे आप करीबन 100 language को Translate कर सकते हो.
Wear OS – ऐसा OS जो की आपके प्रत्येक minuter को track करे जिससे आप ज्यादा fit रहो, stay connected, stay ahead.
Google के अपने बहुत सारे products हैं, जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर बता रखी है, जो मुख्य है। अगर हमे ये जानना है कि Google अपनी कमाई कैसे करती है तो पहले हमें इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानना होगा। जितने भी प्रोडक्ट्स ऊपर में बताया गया है। लगभग सभी फ्री हैं। फ्री में सेवाएँ उप्लब्धब कराती है। तो फिर गूगल इतना ज्यादा कैसे कमा लेता है। क्योंकि google के सभी सेवाएं मुफ्त हैं। तो चलिए जानते हैं कि google कैसे कमाती है।
आपने Youtube या किसी भी वेबसाइट में आपने देखा होगा कि उस website पर advertisment रहती है। और यह advertisement google की तरफ से रहती है। तो इसलिए गूगल अपनी कमाई Advertisment से करती है। Google ने अपने एक report में ये साफ़ तौर से दर्शाया है कि इनकी Income की 96% से भी ज्यादा कमाई केवल Advertisement से ही होती है.
Google या Google में दिखने वाली जितनी भी websites या blogs पर जो भी ads दिखाई पड़ते हैं उनमें करीब 70% ads गूगल के द्वारा ही तैयार किये गए होते हैं. चूँकि Google एक बहुत ही बड़ा Search Engine है इसलिए इसमें करीब 1 Billion result ढूंढे जाते हैं.
इसमें ये आपके सबसे online गतिविधियों को track कर रहा होता है. इसलिए ये आपको वो सभी ads दिखाता है जिनकी search आप पहले कभी किये हुए होते हैं. इसलिए ज्यादा chances हैं की आप इन्हें ads को click कर उन चीज़ों को खरीदें. ये consumers के interest के अनुसार ही ads शो करता है.
ऐसे में सभी लोग जो की Google Services का इस्तेमाल करते हैं, वो एक तरह से इसके products बन जाते हैं. जिन्हें की ये दुसरे companies की selling करने में मददगार साबित होती है. इसलिए ज्यादातर compaines google ads का ही इस्तमाल अपने products के promotion के लिए करते हैं।
“Adwords” Google की एक online advertising service है, जहाँ advertisers पैसे देते हैं या pay करते हैैं, और गूगल उनके business की advertise सही लोगो तक पहुँचाता है . Adwords की खास बात यह है, आपको पैसे तभी देेने पडतेेे है जब आपकी Business ad पर कोई action लेता है, परस्पर प्रभाव डालता है. जो कंपनियां अपनी सेवा को दुसरे लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं या फिर अपने products की promotion कराना चाहते हैं. वो इन google ads या Adwords का इस्तेमाल करते हैं. यहाँ पर आपको अपने ads बनवाने के लिए सभी जरुरी information को प्रदान करना होता है. जिससे की आपके ads को targeted customers तक आसानी से पहुँच सके. वहीँ ये केवल उन्ही लोगों को दृश्यमान होती है जिन्हें की उन products में दिलचस्पी हो. ऐसे में इस ads की सुविधा प्रदान करने के लिए बहुत से compaines को Google को पैसे देने होते हैं.
AdSense एक Google का product है जो publisher के website या blog पर automatic text, image और video के रूप में Ads को दिखाता है.
यहाँ पर Google अपने Ads का उपयोग Publishers के websites या blogs में करता है. इसके लिए वो ads के click होने से जितनी भी earning होती है उसे ये publishers के साथ बाँट देता है. यहाँ पर Google 45% पूरे Advertisement का राशी रखता है वहीँ Publishers के खाते में 55% जाती है. इस तरह के advertisement में cost per thousand impression के रूप में पैसे लिया जाता है. साथ ही पब्लिशर को भी इसमें कुछ शेयर मिलता है. Google publisher तक advertisers लाता है वहीँ publishers भी users को advertisers तक लाते हैं. ऐसे में Google एक माध्यम का कार्य करता है. इसी से google अपनी कमाई भी करता है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ें :
Google AdSense क्या है ? Google AdSense से पैसे केसे कमाते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ें :
Google AdSense क्या है ? Google AdSense से पैसे केसे कमाते हैं।
आशा करता हूँ कि Google क्या है? और गूगल को किसने बनाया इससे जुड़ी सारी इनफार्मेशन आपको मिल गयी होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो अपने दोस्तों या relatives के साथ शेयर जरूर कीजिये। और इसी तरह से मेरे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए। और यह पोस्ट कैसा लगा comment करके ज़रूर बताइए। धन्यवाद।।
0 Comments